टहरौली कस्बे में कड़ाके की ठंड में अलाव के सहारे लोग,नहीं है कस्बे में अलाव की उचित व्यवस्थाएं

संवाददाता संजय कुशवाहा

 

आपको बता दें अचानक उत्तर भारत में शीत लहर के कहर से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं वहीं कस्बा टहरौली में अलाव के लिए न ही कहीं उचित लकड़ी की व्यवस्था है और न ही ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरा है मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी कस्बे में अभी तक न ही अलाव की उचित व्यवस्था है जिसके कारण बाजारों में आने जाने वाले लोगों एवं नगर वासियों को काफी समस्याए उत्पन्न हो रहीं है लेकीन लोगों की समस्याओं को लेकर ना ही ग्राम प्रधान आगे हा रहे हैं और न ही समाजसेवी कहीं न कहीं प्रशासन भी बेखबर बना हुआ है जिसके चलते इस कड़ाके की ठंड में भी लोग कहीं न कहीं ठंड से राहत के लिए लोगों द्वारा जलाई जा रही आग का सहारा लेते हुए दिखे वहीं तहसीलदार टहरौली ज्ञानप्रकाश ने बताया की अचानक मौसम में गिरावट के कारण कस्बे में जगह जगह अलाव लगाए जा रहे हैं उन्होंने तहसील क्षेत्र में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कहा की शरीर को गर्म कपड़ों से ढके स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें अधिक ठंडा एवं गर्म पानी से नहाने से बचें पौष्टिक भोजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *