चिरगांव ब्लाक के ग्राम बेरबई में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

संवाददाता कृष्णकांत साहू

टहरौली – चिरगांव ब्लाक की ग्राम पंचायत बेरबई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें खाद्य ‌आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाडी कार्यकत्रियों, आशा, समूह सखियों, लेखपाल, ग्राम सचिव सहित तेरह विभागों द्वारा स्टाल लगाकर गांव के पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जोडा गया।

ब्लाक प्रमुख चिरगांव राजकांतेश वर्मा ने गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन करवाकर लोगों को 2047 तक विकसित भारत राष्ट्र का संकल्प दिलाकर लाभार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा जिला सह संयोजक राजकुमार दीक्षित “रिंकू” ने अपने संबोधन में कहा कि गांव व गरीब के विकास बच्चों की शिक्षा भूखे को भोजन तथा महिलाओं का सम्मान मोदी सरकार की गारंटी है।

खण्ड विकास अधिकारी चिरगांव सुनील कुमार ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही किसान सम्मान निधि, खाद्य सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास, जन औषधि केन्द्र, मुद्रा लोन, उज्जवला योजना का बखान कर ग्रामीणों को योजनाओं से जुडने के तरीके बताये।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजकांतेश वर्मा, नोडल अधिकारी केके सिंह, वीडीयो आईएएस सुनील कुमार, रामसिंह राजपूत, राजू पटेल लोंडी, एडीओ पंचायत अश्विनी कुमार, रविन्द्र कुमार सोनी, सेक्टर संयोजक दीपक दुबे, दीपेन्द्र बुन्देला, बृजकिशोर बिलगैंया, दीपक दुबे खोह, अंकुश गुप्ता, ग्राम प्रधान विजयराम पटवा, हरीश सोनी,ग्राम विकास अधिकारी हरिसिंह, धनीराम पांचाल, अभिषेक चौबे सहित सैकडों की संख्या में लाभार्थी व महिला पुरूष मौजूद रहे टहरौली कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *