अंतर विभागीय टी 20 टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

संवाददाता M L कुशवाहा

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिंन्हा रहे मुख्य अतिथि

झांसी- 24 नवंबर 2023 को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित टी 20 टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश निगम, मुख्य कारखाना प्रबंधक सी,एम,एल,आर बृजेश कुमार पांडे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी,जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ए0ओ एम0 गुड्स ऋषिकांत यादव, सहायक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर/टी आर डी प्रद्युम्न उपस्थित रहे।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा ,शैलेंद्र संज्ञा, संतोष कुमार वर्मा,जितेंद्र,रायकवार,नंदकिशोर, शरीफ अहमद ,नीरज त्रिपाठी ,गौरव सेंगर ,अनिरुद्ध सिंह यादव,अभिषेक रायकवार आदि ने बुके देकर किया।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि रेल कर्मियों में आपसी सौहार्द और खेल भावना पैदा हो।

इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर अरविंद कपूर,एन सी आर एम यू के मंडल अध्यक्ष डी के खरे,मंडल मंत्री अमर सिंह यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य, एन सी आर ई एस के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह,मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल एवं कार्यकारिणी सदस्य,जे पी सिंह,नितेश कुमार गुप्ता, सीनियर वेलफेयर इंस्पेक्टर सुनील पाठक आदि उपस्थित रहे।

आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में टॉस सी एम एल आर टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑपरेटिंग की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए जिसमें शाहरुख ने 57 बॉल पर सर्वाधिक 54 रनों का योगदान दिया तथा मोहम्मद फुरकान ने 25 बॉल का सामना करते हुए 24 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सीएमएलआर टीम की ओर से मनोज ने 2 तथा राम राज मीणा ने 1 विकेट लिया शेष तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सी एम एल आर टीम की ओर से सचिन कुमार ने नाबाद रहते हुए 56 बॉल में 63 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए तथा अविनाश ने 23 बॉल में 29,सुजॉय यादव ने 14 बॉल में 11 रन,अभिषेक शर्मा ने 9 बॉल में 8 रनों का योगदान दिया। सीएमएलआर की टीम ने यह मैच 18.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।बोलिंग करते हुए ऑपरेटिंग की टीम की ओर से सतीशचंद्र ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच सचिन कुमार को चुना गया।

मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा और पवन दीप रहे तथा स्कोरर संजय हैरिस तथा आशीष शर्मा रहे।

कार्यक्रम का संचालन कमेटी सदस्य शैलेंद्र संज्ञा ने किया तथा आभार सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *