आई.जी.आर.एस. से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में झांसी एंव ललितपुर परिक्षेत्र ने प्रदेश के जनपदों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

संवाददाता सार्थक नायक

 

*झांसी* – माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में अक्टूबर 2023 की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त होने पर श्री जोगेन्द्र कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा बताया गया कि आई.जी.आर.एस. प्रणाली से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में झांसी परिक्षेत्र ने परिक्षेत्रों की रैकिंग में माह सितम्बर 2023 एवं माह अक्टूबर 2023 में प्रथम रैंक प्राप्त की है साथ ही अवगत कराया कि परिक्षेत्र के जपनद झांसी एवं ललितपुर ने भी प्रदेश में जनपदों की रैंकिग में माह अक्टूबर 2023 में प्रथम रैंक प्राप्त की है । पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा रेंज कोर्डिनेटर, सीसीटीएनएस / प्रभारी आई.जी.आर.एस. सेल श्री विमल कुमार श्रीवास्तव , श्रीमती प्रियंका गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए एवं मुख्य आरक्षी जगदीप सिंह को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है एवं वरिष्ठ / पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी एवं ललितपुर को आई.जी.आर.एस. से प्राप्त निस्तारण कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया है । परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को आई.जी.आर.एस. प्रणाली से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समय में करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *