संवाददाता सार्थक नायक
*बामौर (झाँसी)*- पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक बामौर द्वारा खंड विकास अधिकारी बामौर गणेश कुमार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की गौशाला का पैसा लगभग मार्च से नहीं आया है जो जल्द भेजा जाये यदि 15 अक्टूबर तक गौशाला का पैसा नहीं आता है तो गौशालाएं खाली कर दी जाएगी।इसके साथ ही मनरेगा सामग्री तथा मजदूरों का पैसा भी नहीं आया यदि यह भी नहीं आता है तो सभी प्रकार के काम बंद कर दिए जाएंगे।ज्ञापन में गौसेवको का मानदेय निर्धारित करने व जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पड़े काम को शीघ्र पूरा कराये जाने की भी मांग की गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में बामौर ब्लॉक प्रधान संगठन के सदस्य मौजूद रहे।