स्वच्छ गांव,समृद्ध गांव के लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वच्छता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

संवाददाता सार्थक नायक

गुरसराय (झांसी) – 1 अक्टूबर रविवार को ग्राम पंचायत वीरपुरा मे स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया।लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया।स्वच्छ गांव,समुद्ध गांव के संकल्पित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। जिसमे एडीओ पंचायत मथुरा पाल,ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीएचओ गगन प्रकाश,वरुणकांत त्रिपाठी और समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम को स्वच्छता रखने की शपथ ली।जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी लोगों ने स्वच्छता अभियान आरंभ करते हुए सफाई की। लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।जिसके मद्देनजर आगामी आने वाले पर्वों पर स्वच्छ गांव स्वच्छ पूजा का भी नारा दिया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लोगों से प्लास्टिक की जगह कागज व कपड़े के थैले का प्रयोग करने की बात कही। सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले हानियों के कारण के बारे में बताया।एवं कहा कि अगर हम अपने व आसपास सफाई रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। साथ बीमारियों संग महामारी का प्रकोप भी घटेगा। सफाई करते हुए स्वच्छाग्रहियो ने स्वच्छता को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानते हुए लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए भागीदार बनने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *