बरार समाज के उत्थान के लिए एकजुट हुए जन प्रतिनिधि

संवाददाता कृष्णकांत साहू

 

 

टहरौली ( झांसी ) तहसील स्तरीय कार्यक्रम में बरार समाज द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया साथ ही समाज को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु विचार प्रस्तुत किये गए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ विधायक मऊरानीपुर, टीकाराम पटेल, रिंकू दीक्षित, अमित रिंकू जैन, आशीष उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य बालकिशुन बरार, हरि बाबू बरार ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक माते टहरौली ने की। इनके अलावा शैलेंद्र पटेल, साकेत पटेल धावरी, पंचम पटेल, छिमाधर आर्य प्रधान, अजय सिंह अतरौली जिला पंचायत सदस्य, नेपाल सिंह यादव, भारतेन्दु बुन्देला भसनेह, गुलाब पटेल प्रधान , भूपेन्द्र पटेल होंडा प्रधान , अशोक सिंह वकील साहब आदि अतिथियों सहित बरार समाज के सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

समाज के वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों से समाज के उत्थान हेतु बरार समाज के लिए विश्राम गृह, बरार समाज के आराध्य महर्षि सुपत् सुदर्शन के नाम से विधानसभा में स्वागतम द्वार, विधानसभा में प्रश्नात्मक शैली के माध्यम से मूल् जाति बसोंर के साथ साथ सरकारी ग़ज़ट में “बरार”नाम जोड़ने की मांग की गई। जिसमें इस समाज का जाति प्रमाण पत्र बरार के नाम से जारी हो सके, बरार समाज के आराध्य महर्षि सुपत् सुदर्शन के मंदिर तक रोड बनवाने आदि मांग रखी गईं।

विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने बरार समाज के लिए करीब 14 लाख की लागत से विश्राम गृह (धर्मशाला) व 20 लाख की लागत से महर्षि सुपत् सुदर्शन के नाम से स्वागत द्वार बनवाने की घोषणा की एवं टीकाराम पटेल ने लगभग 6 लाख की लागत से मंदिर तक रोड बनवाने की घोषणा की एवं प्रधान टहरौली किला अमित जैन द्वारा सरकारी मानक अनुसार जमीन पट्टा कराने की घोषणा की गई। इस मौके पर आयोजन कमेटी नाथूराम बरार बसारी,सुन्नीलाल बरार टहरौली,गुरुदयाल बरार परसा,बहादुर बरार मेगांव, सीताराम बरार बकापहाड़ी,शिवराम बरार खोह, लालाराम बरार,रघुवीर बरार, काशीराम बरार, रामस्वरूप बरार, मोनू बरार,देवकी नंदन बरार, विनोद बरार टहरौली,कोमल बरार बमनुआ,गोकुल बरार परसा,गुड्डा बरार पंडवाहा,चंदभान बरार खोह,बालकिशन चौकीदार पिपरा, छन्दीलाल बरार बघेरा,कमलेश बरार बंगरी,पहलबान बरार संजू बरार रमपुरा,बेदीलाल बरार घुरैया, रघुनन्दन बरार फूल खिरिया,सुखनंदन बरार करगुवाँ, पंकज बरार छिरौरा,दीनदयाल गढा,बृजेश बरार ताई,बबलू बरार तेंदुआ,चंद्रपाल बरार सिलोइ, मुन्नी लाल गाता, सुरेन्द्र बरार नौटा,मोतीलाल टोडीफतेहपुर,बृजलाल बरार गुरसराय,रामकुमार प्रधान दखनेस्वर, मुखिया बरार गरौठा, विनोद बरार धनौरा, लक्ष्मी धमनौड़ सहित सैकड़ों की तादाद मे समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमेटी अध्यक्ष बरार इंजी.प्रदीप वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *