संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय (झांसी)-* न्याय पंचायत भस्नेह के समस्त परिषदीय विद्यालयों की बालक्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन के निर्देशानुसार बंका पहाड़ी स्टेडियम में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बंका पहाड़ी रामस्वरूप घोष ने की।सर्वप्रथम बच्चों को वरिष्ठ शिक्षक आदर्श द्विवेदी ने खेल शपथ कराई।तत्पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष साजेंद्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ शिक्षक महेश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता को शुरू किया।प्रतियोगिताओं को ब्लॉक पीटीआई शिवनाथ घोष।अमित कुमार,कपिल कुमार,प्रेम प्रकाश यादव खेल अनुदेशक ने संपन्न कराया।प्रतियोगिताओं में नगर गुरसराय एवं भस्नेह न्याय पंचायत के कक्षा एक से आठ तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।विभिन्न प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग 100 मीटर की दौड़ में बंका पहाड़ी के आकाश घोष,बालिका वर्ग 100 मीटर में जूनियर हाईस्कूल गुरसराय की छात्रा नव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं 200 मीटर में रानी भस्नेह,प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर में आयुष बंका पहाड़ी,लंबी कूद बालिका वर्ग में नव्या जूनियर हाईस्कूल गुरसरांय,लंबी कूंद प्राइमरी स्तर में गुरसराय के छात्र आशीष ने डिस्कस थ्रो में,बालिका वर्ग में साक्षी भस्नेह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन व खो-खो में भस्नेह की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी में गुरसरांय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर सुनील नगाइच,अमन गोस्वामी,सूरत पटेल,जयवीर सिंह,राजकुमार झा,विनय पस्तोर,सौरभ सोनकिया,राजदीप देवपुरिया,सीतेश कुमारी,प्रदीप सिंह,मानवेन्द्र सिंह,अवधेश खरे,मनोज खरे आदि शिक्षकों ने अपना विशेष योगदान रैली को सफल बनाने में दिया।अंत में खेल अनुदेशक प्रेम प्रकाश,कपिल,अमित,बृजेश ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल एवं कुशल संचालन एवं आभार वरिष्ठ शिक्षक आदर्श द्विवेदी ने व्यक्त किया।