संवाददाता कृष्णकांत साहू
चिरगांव (झांसी)-नवनियुक्त थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने चिरगांव थाने का पदभार संभालते ही क्षेत्र का माहौल जानने एंव अमन चैन की बात करते हुए गणेश महोत्सव व जल विहार तथा अन्य कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक मनाएं जाने की बात करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने नाबालिक बच्चों से गाड़ी ना चलवाएं क्योंकि उन्हें इस बात का पता नहीं रहता कि वह जिस स्थिति में घर से जाते हैं शायद ऐसा ना हो कि वे उस स्थिति में वापस ना आए कुछ व्यक्ति अपनी गाड़ी में बम और राइफल जैसी आवाज वाला साइलेंसर लगाये होते हैं तो इस प्रकार के लोगों पर चालान प्रकिया के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।थाना प्रभारी ने लोगों से अपराध नियंत्रण में सहायता मांगी। प्रभारी ने लोगों से कहा कि तेज रफ्तार गाडी चलाने वाले लोगों एवं तीन सवारी वाले चालकों तथा लहराते हुए गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान किया जाएगा और अपील की कि यदि कोई व्यक्ति चाकू छुरी या तमंचा लेकर घूमता है तो उसकी हमें सूचना दें उसकी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा जिससे इस प्रकार अपराध करने की नीयत से घूम रहे लोगों पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जा सके और हो रहे अपराधों पर रोक लगाई जा सके और साथ ही साथ यह भी कहा कि कोई व्यक्ति नशेबाजी करके गाड़ी तेज ना चलाएं बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाने की हिदायत भी दी। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगो के साथ पत्रकार साथी एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।