राजकीय महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

समथर झांसी:-राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेवी) भारत सरकार द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र एनसीएफई की श्रीमती शिखा जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को वित्तीय प्रबंधन के विषय में जागरूक किया,कैशलेस पेमेंट,यूपीआई एप,आधार कार्ड, द्वारा वित्तीय लेनदेन की जानकारी प्रदान की गई। एनपीएस,पीपीएफ अकाउंट के साथ म्युचुअल फंड, एटीएम कार्ड के सुरक्षित तरीके से उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के साथ-साथ बैंकों द्वारा विद्यार्थी लोन के विषय में भी बताया।

महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा विद्यार्थियों को बचत करने के लिए प्रेरित किया गया।

उक्त अवसर पर राखी देवी, अभिलाषा,स्नेहा पाल,पिंकी, सृष्टि सहित बहुत से छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आलोक भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *