आयुष्मान भव प्रचार-प्रसार वाहनों को डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने हरी झंडी देकर किया रवाना

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय। आज 13 सितंबर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत विशाल प्रचार- प्रसार वाहनों की रैली को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रचार बाहनों में आयुष्मान भव से संबंधित विशेष बैनर लगे हुए थे जो जन-जन में यह संदेश दे रहे थे की आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने से हर आम और खास लोगों को उनकी जिंदगी में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके और उसमें आर्थिक समस्या आडे़ नहीं आए इसको लेकर भारत सरकार की ओर से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भारत देश की जनता के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड एक नई रोशनी सभी परिवारों को दे सके।इसके बाद दिन के 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रमुख समाजसेवी और गुरसरांय स्वास्थ्य विभाग का सभी स्टाफ एक जगह बैठकर राष्ट्रपति महोदया का टेलीविजन प्रसारण गणमान्य,नागरिकों और सभी उपस्थित स्टाफ को दिखाया गया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर अंशुमान तिवारी,डॉक्टर विमल कुमार,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,सत्येंद्र तिवारी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी,डॉ.पी के राव,डॉ.देवेंद्र बरया,डॉ.देशराज राजपूत,डॉ.विमल कुमार,डॉ. रजनीश यादव,डॉ.अमित निरंजन,डॉ.नेहा जोशी,डॉ.मनोज गुप्ता,डॉ.साधना राजपूत,चीफ फार्मासिस्ट चंदप्रकाश विश्वकर्मा,फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह,बृजेश पाठक,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,पार्षद गोविंद सिंह सिसोदिया,शशिकांत नायक,अशोक कुमार,मनोज कुमार,सीताराम,बालादीन,सुभाष पटेल,मनोज कुमार,संदीप कुमार वार्ड बॉय,अशोक कुमार,वार्ड बॉय सहित समस्त स्टाफ एवं सहित बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,गणमान्य,नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *