भगवान और महापुरूषों के चार मुख्य द्वार बनाकर सजायी जायेंगी मऊरानीपुर विधानसभा की सीमायें:डाॅ.रश्मि आर्य

संवाददाता सार्थक नायक

 

मऊरानीपुर- बुन्देलखण्ड विकास निधि जिलांश 2023_24 से मऊरानीपुर विधानसभा में भगवान और महापुरुषों के चार मुख्य द्वार बनाये जाने के लिये मऊरानीपुर विधायक डाॅ• रश्मि आर्य ने झाँसी के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेज दिया है,मऊरानीपुर विधायक ने बताया कि लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा महापुरुषों और भगवान के नाम पर मुख्य द्वार बनाये जाने की मांग उठायी जा रही थी,क्षेत्रवासियों की जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा की प्रमुख सीमाओं पर भगवान और महापुरुषों के नाम पर चार मुख्य द्वार बनवाकर जल्द ही जनता को समर्पित किये जायेंगे और आगे भी जल्द ही विकास से जुड़ी सड़क_शिक्षा_स्वास्थ्य की तमाम योजनायें भी विधानसभा वासियों को समर्पित कीं जायेंगी।

 

निर्माण करवाये जाने वाले चार मुख्य द्वार निम्नवत हैं…..

 

1- मऊरानीपुर-गरौठा रोड पर बसेरा सिटी के पास भगवान श्री परशुराम द्वार का निर्माण

 

2- बमनुआँ-टहरौली मार्ग ब्लॉक गुरसराँय पर मऊरानीपुर विधानसभा की सीमा पर भगवान श्री लवकुश द्वार का निर्माण

 

3- मऊरानीपुर-टीकमगढ़ रोड पर खदियन चौराहे के पास महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वार का निर्माण

 

4- बंगरा-कटेरा रोड पर बंगरा स्टैण्ड के पास महाराज निषादराज द्वार का निर्माण

 

इन्होंने कहा…..

 

लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा द्वार बनबाये जाने की मांग उठायी जा रही थी,इसी को दृष्टिगत रखते हुए जल्द ही विधानसभा की प्रमुख सीमाओं पर भगवान और महापुरूषों के नाम पर चार मुख्य द्वार जल्द ही विधानसभा वासियों को समर्पित किये जायेंगे!

 

डाॅ• रश्मि आर्य

विधायक मऊरानीपुर

 

 

मऊरानीपुर विधायक द्वारा लगातार नयी_नयी परियोजनायें लाकर जनता को समर्पित की जा रहीं है और विधायक मऊरानीपुर विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाने के लिये सतत प्रयासरत हैं,चार मुख्य द्वार बनाये जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है

 

योगेश त्रिपाठी अजनेरी

जिलाध्यक्ष,सहकार भारती झाँसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *