श्री कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय (झाँसी)-* श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक कस्बा इंचार्ज सरोत्तम सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर चर्चा की गई। जिसमे सभी लोगों से आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाने की अपील की। कस्बा इंचार्ज सरोत्तम सिंह ने कहा कि कोई नई परम्परा शुरू करने का प्रयास न करें। खुराफातियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बैठक मे शामिल लोगों से संवाद किया।समाज के सभी लोगों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।चेहल्लुम को लेकर निकलने वाले जुलुस के बारे में जानकारी हासिल करते हुए अधिकारियों की तरफ से जिम्मेदारों को शांति बनाए रखने की भी हिदायत दी गई। कहाँ कहाँ जन्माष्टमी को लेकर झांकी सजेगी इस बारे में भी जानकारी हासिल की गई।वहीं कस्बा इंचार्ज सरोत्तम सिंह ने बताया की अफवाह फ़ैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।किसी भी प्रकार की गलत संलिप्तता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर अधिशासी अभियंता ललतेश यादव,अवर अभियंता रितिक गुप्ता,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया,चेयरमैन प्रतिनिधि सतेंद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ लिपिक सोनू बक्शी,गुलाबचंद्र जैन,प्रसिद्ध नारायण सिंह,राम नारायण पस्तोर,इकराम खान,बसंत मोदी,कुलदीप पटेल प्रधान सिंगार,सतेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि भस्नेह,जितेंद्र पटेल,राजकुमार सेन,महेश पाठक,श्याम शिवहरे,आत्माराम फौजी,रवि जैन सहित आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।सभी ने स्वच्छ मन से अपनी अपनी बात को रखा और त्यौहार को खुशी मन से मनाने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *