संवाददाता कृष्णकांत साहू
आपको बताते चलें श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर टहरौली में पीस कमेटी की बैठक यूपजिला अधिकारी अब्दुल कलाम पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी बैठक में एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ सद्भाव पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई एवं किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न करने के बारे में कहा गया सभी धार्मिक स्थलों की ओर आने जाने वाले रास्तों एवं धार्मिक परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई वही थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां ने बताया की सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां साझा करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी एवं आयोजन स्थलों पर देर रात्रि तक तेज आवाज में गाना बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जिससे शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्यौहारों को मनाया जा सके।