संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय शनिवार 2 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी प्रसुन्न जैन ने गुरसराय ब्लॉक के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रसुन्न जैन ने टहरौली,घुरैया,बंका पहाड़ी और भस्नेह के विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया तथा शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण कर बच्चों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।
स्कूलों में पहुंच कर शिक्षण व्यवस्था,मिड डे मिल की समीक्षा की।उन्होंने वहां बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता देखी। साथ ही बच्चों को पूरी तरह से निपुण करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन रजिस्टर,कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका व निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया गया।इस दौरान उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल हल कराने के साथ अन्य विषयों से भी सवाल पूछे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रसुन्न जैन ने निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में पहुंच कर बच्चों से गणित के प्रश्न हल करा कर देखें। एवं स्वम कक्षाओं में श्यामपट्ट पर बच्चों को सवाल हल करने को दिए वहीं बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तक के बारे में भी जानकारी की।