ग्राम प्रधान की अनूठी पहल: रक्षाबंधन पर गायों को बांधी राखी,गोवंश संरक्षण का लिया संकल्प

संवाददाता सार्थक नायक

गुरसराय (झांसी)- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौ रक्षा,गोवंश संरक्षण और संवर्धन मुहिम को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उनका कहना है कि लोगों के अंदर गौ सेवा की भावना है बस उस भावना को जागृत करने की जरूरत है। गाय सनातन परंपरा और हमारे अस्तित्व का हिस्सा है। सभी लोगों को गोवंशों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये। गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व पर ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी ने अनूठी पहल करते हुए गोवंशों को राखी बांधी उनकी रक्षा का संकल्प दोहराया। उनकी यह पहल अनूठी,प्रशंसनीय,अनुकरणीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी लोगों से निराश्रित गोवंशों की सेवा एवं उनकी रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। यहां पर उन्होंने गायों की विधिवत पूजा अर्चना की और उन्हें टीका लगाया।गोवंशों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया और उन्हें गुड़ खिलाया। यह कदम बेहद सराहनीय है। इससे न सिर्फ गौशाला एवं गौ संरक्षण को लेकर काम कर रहे लोगों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि गौ सेवा एवं संरक्षण को लेकर आम लोगों के बीच सकारात्मक संदेश भी पहुंचेगा। ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी ने गोवंशों की रक्षा करने का संकल्प लेने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार है। यह त्यौहार रक्षा करने का वचन देता है। निराश्रित गोवंशों की रक्षा का जो संकल्प माननीय मुख्यमंत्री ने लिया है उस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों ने रक्षा सूत्र गौ माता को बांधा है।आइए हम सब मिलकर निराश्रित गोवंश की रक्षा का आज संकल्प लें। गाय हमारी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का आधार है हम सभी को उसकी रक्षा का प्रण लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *