सुरेन्द्र कुमार राजपूत की रिपोर्ट
चिरगांव नगर में पधारे कांवड़ियों को पहाड़ी बाईपास पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य अगवानी की वहां से जिला अध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे के निवास पर आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा व फलाहार कराकर कावड़ियों का हार्दिक स्वागत किया। इस बीच मधुसूदन शिवहरे जिला अध्यक्ष ने बड़े हनुमान जी व महाकाल रथ में विराजमान महाकाल की आरती उतारी व चिरगांव महोत्सव समिति को इस विशाल कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री प्रकाश खंताल, रविंद्र दाऊ
चेलरा,जय देव नामदेव, प्रकाश शिवहरे, द्वारका नामदेव, मनीष बारिकरा,धर्मेंद्र शिवहरे,मनोज झा, अंकित शिवहरे, मोनू गुप्ता , सुरेंद्र शिवहरे, सुरेश पाठक ,सोनू पटवारी, शिवम गुप्ता, सुरेंद्र राजपूत सुल्तानपुर, विनोद गुप्ता वकील, दीपक साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।