संवाददाता सार्थक नायक
*झाँसी* । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में मुक्ताकाशी मंच पर रक्षा बंधन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आज विनाश काल समाप्त हो गया है।अमृत काल के विजय शंखनाद के साथ राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाते हुए विश्वगुरु बनाना है। इसके लिए भारत माता को रक्षा सूत्र बांधकर हमें उनकी अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेना है। विनाशकाल चला गया अब सिर्फ विजय का शंखनाद है।उन्होंने कहा कि यह वीरों की धरा है।बुंदेलों ने इस धरा को अपने खून से सींचा है । महारानी लक्ष्मीबाई ने भी इसे अपने रक्त से उसे सींचा है।वहीं कुछ कर सकता है जो सुन सकता है,मैं बोलती हूं तो सबको तकलीफ हो जाती है । मेरे बयान का विवादित होना निश्चित कर दिया जाता है। शुरू से ही हिन्दु पक्ष में,धर्म के हित में,देवी देवताओं की बात करना,अपनी पूजा पद्धति की बात करना,सनातन धर्म की बात करना,हिंदुत्व की बात करना,हिंदू के संरक्षण की बात करना,हिंदुत्व के विचार करने की बात करना इसको विवादित बनाया गया है। यह प्रारंभ से जिनको मैंने कहा है यह विघटनकारी लोग हैं। जो हमारे समाज में व्याप्त है,कई वर्षों तक शासन जिन्होंने किया है। यह उनकी नीति रही है कि हिंदू को दबाकर रखो तभी हमारा असितत्व रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह कहा कि रक्षाबंधन का पर्व जाति धर्म के बंधन से ऊपर उठकर है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मां लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी और भगवान विष्णु को उसके बदले में ले गए । हम सब जानते हैं कि जहां भी बहन को जरूरत पड़ती है भाई रक्षा सूत्र का मान रखने के लिए यहां आता है। यह सांस्कृतिक धरोहर के रूप में लंबे समय से चली आने वाली प्रथा है। आज समाज में महिला,महिला को और पुरुष, पुरुष को भी रक्षाबंधन सूत्र बांधते हैं। एक समय था जब यह मानना था कि बहने ही भाई को राखी बांधेंगी,लेकिन आज उससे आगे प्रचलन बड़ा है।आज 50 प्रतिशत लड़कियां कृषि की शिक्षा ले रही हैं। उनके सापेक्ष लड़कों की संख्या कम है। आज जो भी रक्षा देने में सक्षम है। वह दूसरे को रक्षा प्रदान कर सकता है।इस मौके पर महानगर संघ चालक सतीशशरण अग्रवाल, विभाग प्रचारक अखंड प्रताप,विभाग संघ चालक शिवकुमार भार्गव,महानगर प्रचारक सक्षम,सांसद अनुराग शर्मा,पूर्व मंत्री रवीन्द्र शुक्ल,कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय,महापौर बिहारीलाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, चौधरी धर्मेंद्र जयपाल बायम,अकिंचन,राहुल,मयंक बसु सौरभ जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन जयदेव पुरोहित,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,पुरूषोत्तम स्वामी,रामतीर्थ सिंघल,संजय दुबे, संतराम पेन्टर,किरन राजू बुकसेलर, कुलदीप,गोकुल दुबे,संजीव बुधौलिया,समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचालन महानगर कार्यवाह डॉ. मुकुल पस्तोर ने किया।