युवा व्यापारी की सड़क दुर्घटना में मौत,गुरसरांय में फैली शोक की लहर

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय (झांसी)। मोदी चौराहा स्थित अग्रवाल होटल के संचालक युवा व्यापारी ध्रुव अग्रवाल उम्र 21 वर्ष का 26 अगस्त रात्रि लगभग 9:00 बजे गुरसरांय झांसी मार्ग पुरैनिया के निकट जब वह बाइक से गुरसरांय आ रहा था तो अज्ञात वाहन की टक्कर से वह मौके पर अचेत होकर वह व उसका एक साथी गिर गया आनन- फानन ग्रामीणों की सूचना पर सरकारी अस्पताल एम्बुलेंस से लाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत ध्रुव अग्रवाल पुत्र बंटी अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया और इसके साथ बाइक पर सवार भानु पटेल उम्र 23 वर्ष पुत्र रामजी पटेल निवासी मोदी चौराहे के पास गुरसरांय की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है ध्रुव अग्रवाल के पिता की कोरोना काल में मौत हो चुकी है जिससे पूरे परिवार का बोझ दुर्घटना में मृत ध्रुव अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय बंटी अग्रवाल के ऊपर था और वह मोदी चौराहे पर होटल चलाकर पूरे अपने परिवार का भरण पोषण करता था युवक ध्रुव अग्रवाल काफी मिलन अनुसार और सभी का सम्मान करने से आम लोगों के दिलों में बसा था और दुर्घटना में उसकी मौत की खबर सुनकर पूरे गुरसरांय में शोक की लहर दौड़ गई 27 अगस्त रविवार को कस्बे में व्यापारियों,समाजसेवियों,राजनीतिक व युवा छात्रों की बैठक में शोक संवेदना व्यक्त की गई और एक शोक सभा में शोक संतृप्त आत्मा और परिवार जनों को धैर्य शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई 2 मिनट का सभी ने मौन धारण कर प्रार्थना की। शोकसभा में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख एडवोकेट सतीश चौरसिया,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,कुंवर रामकुमार सिंह, हरिप्रकाश खरे,पार्षद गोविंद सिंह सिसोदिया,सार्थक नायक,बलराम पटेल,पं तनु व्यास,अशोक सेन,अखिलेश तिवारी,शौकीन खान,कौशल किशोर,धर्मेंद्र सोनी बल्ले,सुरेश सोनी सरसैड़ा,कुलदीप यादव सेंमरी,फूल सिंह परिहार,विकास अग्रवाल,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,चन्द्रप्रकाश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कस्बा व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *