संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झांसी)। 26 अगस्त शनिवार को देर शाम एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाने की कोशिश की जा रही है। शांति व्यवस्था बनी रहे जिस को लेकर लेकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरसराय थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह की देखरेख में कस्बे के मुख्य मार्गो बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त किया गया वही कई ऐसे स्थान पर भी छापेमारी की गई जहां पर सादिंग्ध व्यक्तियों का जमावड़ा लगा रहता था जिससे शराबी कबाड़ियों में भगदड़ मच गई।इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को सभी लोग सकुशल संपन्न कराएं। त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। त्योहार में एक दूसरे का सहयोग करें। अगर कोई भी व्यक्ति इस त्योहार के बीच में खलल डालने की कोशिश करेगा तो ऐसे व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।जिससे पुलिस समय रहते हुए अपराधियों पर लगाम लगा सके। पुलिस गश्त में सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर रमाकांत यादव,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।