चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

संवाददाता सार्थक नायक

 

 

गुरसरांय/पूँछ (झाँसी)।जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे महाअभियान के अंतर्गत डिप्टी एसपी मोठ लक्ष्मीकांत गौतम और पूँछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी द्वारा फैलाये अपने खुफिया तंत्र के जाल में चोरी की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को दो अदद छुरी,लोहा,एक अदद पेचकस,एक अदद पैच,एक अदद सरिया,लोहा बंडल,माचिस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है विवरण के मुताबिक थाना पूँछ पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम सराय से पहले झाड़ियां में बहद ग्राम सराय व फासला करीब पाँच किलोमीटर दिशा पूर्व से अभियुक्त धूराम केवट पुत्र हीरा केवट निवासी ग्राम सलेमापुर थाना पूंछ जिला झाँसी उम्र 33 वर्ष और नरेश केवट पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम भेड़ी जलालपुर थाना जलालपुर जिला हमीरपुर उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना पूंछ पर मुकदमा अपराध संख्या 157/23 धारा 401 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। बताते चलें 22 अगस्त मंगलवार को जैसे ही मुखबिर की सूचना पुलिस को मिली थानाध्यक्ष समेत पूरी पुलिस हरकत में आ गई और मुखबिर के बताए स्थान पर पहले झाड़ियों में अभियुक्त गणों चोरी की योजना बनाते हुए पूंछ पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र द्वारा मय हमराही पुलिस बल की साथ मौके पर जाकर उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस पूरी घटना का पर्दाफाश और अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी,उपनिरीक्षक महेश चंद्र,कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल सुरजीत सिंह प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

 

 

घटना घटित होने के पहले ही एके तिवारी दबोच लेते हैं बदमाशों को

 

जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस की तेजतर्रार थानेदार पूँछ अरुण कुमार तिवारी द्वारा क्षेत्र में फैले उनके खुफिया तंत्र और दिन रात अचानक पैदल कभी वर्दी में कभी बिना वर्दी में गश्त करने का नतीजा है की उनकी निगाह में अपराधी पहले ही घटना को कर सके उसके पहले ही उसे दबोच लिया जाता है अभी पिछले दिनों अवैध असलाहों सहित दो अपराधियों को गांजा की सप्लाई करने के पहले ही दवोच लिया गया था। और उनके द्वारा लगातार विद्यालयों कोचिंग सेंटर बैंकों आदि सार्वजनिक स्थानों पर बहुत कड़ी निगाहें रखी जाती है। तो ग्रामीण क्षेत्र में उनका हर चौकीदार उनसे सीधे 24 घंटे नेटवर्क संपर्क में रहता है इसके साथ आम और खास लोगों से उनके संबंध बेहतरीन संबंध होने से बेहिचक उन्हे हर व्यक्ति हर घटना की सूचना देकर उनका सफल सूचना तंत्र का मंत्र जिले में काफी चर्चित है। और वह जिले के आला अधिकारियों को किसी भी घटना को छिपाते नहीं है जिसके चलते वह लगातार झांसी जिले में बहुत ही सफल थानेदार माने जाते हैं गुरसरांय थाना अंतर्गत खैरों डकैती कांड खुलासा मे उनकी और थानाध्यक्ष समथर ललितेश नारायण त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *