एसएसपी ने किया गुरसराय थाने का औचक निरीक्षण,की संतुष्टि जाहिर

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय (झांसी)- आज टहरौली तहसील दिवस के बाद अचानक गुरसराय थाने पहुंचे एसएसपी ने, गुरसरांय थाने में जाकर देखा तो बरसात होने के कारण जो पुरानी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है और पीछे जो नया निर्माण होना है उसका जायजा लिया,इसके बाद महिला हेल्प डेस्क मैं जाकर रजिस्टर चेक किया इसके बाद थाने में बैरिक और रजिस्टरों का निरीक्षण किया बाद में नवीन ऑफिस में लगे बड़ी स्क्रीन पर नगर में लगे चौराहे और बाजार और गलियों में लगे 36 कैमरे मिशन दृष्टि के अंतर्गत लगे कैमरों को चेक किया और थानाध्यक्ष से पूछा गुरसराय थाना क्षेत्र में कितने कैमरे लग गए हैं तो उन्होंने बताया लगभग 200 कैमरे लग गए हैं और समस्त ग्रामों में प्रधानों से मिलकर कैमरे लगाने की अपील कर रहे हैं उन्हें विश्वास है की सभी गांव में मेन रोड पर कैमरे लग जाएंगे ताकि अपराध कम हो सके चोरों में भय बना रहे,इसके बाद फरियादियों की समस्या सुनी और थानाध्यक्ष से थाने की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा।

निरीक्षण के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस द्वारा गुरसराय थाने में थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर संतुष्ट नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *