संवाददाता सार्थक नायक
झांसी। श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान राम राजा की नगरी ओरछा से गोविंद चौराहा स्थित मढ़ीया महाकालेश्वर तक शिव भक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा, हर – हर महादेव के उद्घोषों से गूंज उठा नगर। कावड़ यात्रा में समाजसेवी डॉo संदीप सरावगी सहित नगर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कावड़ यात्रा के आयोजक एवं पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र वर्मा ने डॉo संदीप सरावगी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। ओरछा धाम से खुशीपुरा पहुंची कावड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तों का डॉo संदीप सरावगी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में कावड़ियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए तो वहीं डीo जेo की धार्मिक धुन पर जमकर थिरके कावड़िए। कावड़ यात्रा हेवट मार्केट, कोरी धर्मशाला, खुशिपुरा होते हुए मढ़ीया महाकालेश्वर पहुंची। जहां कावड़ियों ने पवित्र जल से मढ़ीया महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर जगत कल्याण की प्रार्थना की। इस अवसर पर समाजसेवी डॉo संदीप सरावगी ने श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि महादेव की आराधना करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है, एवं जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। कांवड़ यात्रा भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे सहज रास्ता है। इस अवसर पर इस पर संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, नीरज सिहोतिये (सभासद, कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया, शिवम लखेरा, एडo अभिषेक कनौजिया सही सैकड़ों शिवभक्त सम्मिलित रहे।