संवाददाता सार्थक नायक
*गरौठा* कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय दिबाकर के तेवर देख खनन माफियो मे मची हलचल अपने कार्य क्षेत्र में नही होने देगे अबैध खनन अबैध खनन करने बाले जायेगे जेल। बुधवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने साफ तौर से जाहिर कर दिया उनके क्षेत्र मे जुआ सट्टा अबैध खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा जो भी ऐसा कृत्य करते पाया जाएगा उसको सलाखो के पीछे भेजा जाएगा बही बुधवार को एसएचओ विनय दिवाकर को सूचना मिली कि जलालपुरा से सिमरधा की तरफ एक टैक्टर अबैध खनन कर रहा है मुखबिर की सूचना पर एसएचओ गरौठा अपनी पुलिस टीम के साथ बाइक से सिविल ड्रेश पर जा पहुँचे और खनन कर रहे टैक्टर को हिरासत मे ले लिया बही खबर लिखे जाने तक टैक्टर पर कार्यबाही की जा रही थी।