संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसरांय* थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गुराई बाजार में शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी को तोड़कर पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। उक्त घटना पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी तो उसमे एक दुबला पतला युवक चोरी करते हुए देखा गया। इस दौरान उसने दानपत्र का कुंदा तोड़कर दानपत्र से पैसे चोरी कर लिए। उक्त पूरी घटना जब सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने देखी कि मंदिर की दानपेटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। तो श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमे चोरी करते हुए युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। अज्ञात चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।