संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय (झाँसी) – नगर के एम जे मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय आम दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य सोनम रावत मिश्रा के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें स्कूल मैं आम की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l साथ ही प्रबंधक हिमांशु मिश्रा के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया गया की आम हमारा राष्ट्रीय फल है साथ ही इसके वैश्विक महत्व पर भी स्कूली विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 33 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए कहा गया इस मौके पर प्राचार्य द्वारा बच्चों को आम से बनी वस्तुएं भेंट की गई और बच्चों के साथ अध्यापकों को आम के पौधे वितरित किए गए इस मौके पर समस्त स्टाफ रामराजा ,रवि ,गजेंद्र, सर्वेश ,श्रद्धा ,राखी, प्रिंसी ,यीशु, आरती आदि लोग उपस्थित रहे ।