संवाददाता कृष्णकांत साहू
( झांसी ) टहरौली,पेड़-पौधे मानव के लिए जीवनदायी है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना व उनका संरक्षण जरूरी है। पौधे ही हमारे जीवन रक्षक के रूप में कार्य करेंगे। धरती पर आक्सीजन की उपलब्धता इन्हीं के द्वारा होती है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। पौधें लगाए वृक्ष बचाएं जो जीवन उपयोगी है
जमीन विक्रेता और क्रेता को सब रजिस्टार आई डी सरोज टहरौली ने वृक्ष देकर कहा की अपने जीवन को पर्यावरण से सदैव जुड़े रहने के लिए पेड़ जरूर लगाने चाहिए। पेड़ पौधों को देते हुए उन्होंने कहा की पर्यावरण ही जीवन का सार है इसके द्वारा ही हमे जीने के लिए शुद्ध हवा मिलती है जो जीवन का एक मूल्य अंश है इसे कभी भुलाया नही जा सकता है। जिस प्रकार मां अपने बच्चों का संरक्षण करती है उसी तरह पर्यावरण संरक्षण सभी के जीवन का अंश है इसका संरक्षण भी पुत्रों की तरह करना चाहिए।