दतिया जिले से बड़ी खबर आज दिनांक 1 महीने पहले पत्रकार रहमत खान ने…..

दतिया जिले से बड़ी खबर आज दिनांक 1 महीने पहले पत्रकार रहमत खान ने एक पोस्ट धीरेंद्र शास्त्री की फारवर्ड की इस पोस्ट को एडिट रतन राव जी के द्वारा किया गया था तो पुलिस थाना इंदरगढ़ ने अपराधी पत्रकार रहमत खान को बनाया और कई धाराओं में मामला पंजीकृत किया जबकि आरोपी रतन राव ने धीरेंद्र शास्त्री की एक पोस्ट एडिट की तो आरोपी रतन राव के ऊपर इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने कोई भी किसी प्रकार का मामला पंजीकृत नहीं किया राजनीति में वर्चस्व रखने वाले लोगों ने एवं इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा की मिलीभगत से साजिश के तहत एक ईमानदार पत्रकार की छवि खराब करने के उद्देश्य से पत्रकार रहमत खान के ऊपर थाना प्रभारी इंदरगढ़ ने धारा 41 सीआरपीसी नोटिस पर नहीं छोड़ा जबकि अर्गणेश कुमार बनाम बिहार राज्य में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा यह प्रतिपादित किया गया है जो अपराध 7 वर्ष से कम दंड से दंडनीय है यदि उसमे अति आवश्यक न हो तो धारा 41(1) में छोड़ा जाए यदि उसे गिरफ्तार करना अतिआवश्यक हो तो उसका उल्लेख किया जावे जबकि पुलिस थाना इंदरगढ़ द्वारा ऐसा कोई भी उल्लेख नहीं किया गया है यह की पुलिस थाना इंदरगढ़ के द्वारा दो दिन तक प्रार्थी को अवैध रूप से परिरोध में रखा गया तथा अमानवीय यातनाएं दी गई जिससे प्रार्थी मानसिक रूप से डिप्रेशन में आ गया

 

 

 

पत्रकार रहमत खान ने दतिया जिले के पुलिस कप्तान से शिकायती आवेदन देकर गुहार लगाई के मैं एक ईमानदार पत्रकार था लेकिन इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने मुझे अपराधी बनाया है इस विषय में आपकी तरफ से क्या कार्रवाई होगी तो दतिया जिले के ईमानदार एवं मिलनसार पुलिस कप्तान ने आश्वासन देते हुए कहा मैं जांच करवाता हूं जांच करने के बाद जू भी दोषी पाएंगे उनके साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी पत्रकार रहमत खान ने दतिया पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा का आभार व्यक्त किया दतिया से पत्रकार रश्मि जी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *