गुरसरांय के देवधर पांचाल ने जी पैट मे राष्ट्रीय स्तर पर बुंदेलखंड का नाम किया गौरवान्वित

सार्थक नायक की रिपोर्ट            

 

गुरसरांय (झाँसी)।साधारण परिवार में जन्में गुरसरांय के युवा देवधर पांचाल ने बुंदेलखंड का नाम पूरे देश में गौरवान्वित ‌करके ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट (जी पैट) में ऑल इंडिया में 99 परसेंटाइल के साथ 396 वी रैंक प्राप्त की है। जिसको लेकर गुरसरांय में समाजसेवियों विभिन्न संस्थाओं के लोगों और व्यापारियों,युवायों ने खुशी का इजहार करते हुए झांसी जिले का देश में सुरेश पांचाल के बेटे देवधर पांचाल ने नाम गौरवान्वित करने के साथ साथ युवायो को एक नई प्रेरणा दी है कि जब इरादा पक्का हो तो आर्थिक परेशानी से लेकर किसी प्रकार की बाधाएं मंजिल तक पहुँचने को नही रोक सकती और इस जज्बात का उदाहरण देवधर पांचाल ने उक्त परीक्षा में सर्वोपरि श्रेणी हासिल करके नजीर प्रस्तुत की है। खुशी का इजहार करने वालों मे कुंवर रामकुमार सिंह,अखिलेश तिवारी, सुनील चौहान,सार्थक नायक,कौशल किशोर,फूल सिंह परिहार,सुरेश सोनी सरसैड़ा,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी,शौकीन खान,अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख एड. सतीश चोरसिया,जयपाल सिंह चौहान चेयरमैन,रामनारायण पस्तोर,अवधेश प्रताप सिंह,बलराम पटेल,विशाल पटेल,धर्मेंद्र सोनी,वेदप्रकाश दुवे, थानाध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी,थानाध्यक्ष समथर ललितेश नारायण त्रिपाठी,थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह,ओंमकार सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने खुशी का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *