अबुल कलाम बने उपजिलाधिकारी टहरौली,स्वेता साहू उपजिलाधिकारी गरौठा

संवाददाता सार्थक नायक

_______

टहरौली ( झांसी ) अबुल कलाम को उपजिलाधिकारी टहरौली बनाया गया है जबकि स्वेता साहू का स्थानांतरण टहरौली से गरौठा कर दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में तहसील कार्यालय में समस्याओं का तुरत निपटारा होता था और जनहित से जुड़े मामलों में वे काफी रुचि रखतीं थीं। तहसील क्षेत्र के वरिष्ठजनों जगतपाल मिश्रा, आशीष उपाध्याय, डॉ मोना राजा बुन्देला, संजीव जैन, रिंकू दीक्षित, अनुराग खरे आदि ने भी उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें भाव पूर्ण विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *