संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* मामला थाना गुरसराय के ग्राम पंचायत मडोरी में ग्राम जखौरा मामा के यहां से चंद्रपाल अहिरवार पुत्र देवी प्रशाद अहिरवार अपने गांव ग्राम बिजोरा अपनी मोटरसाइकिल hf डीलक्स बाहन क्रमांक UP93BE4699 से जा रहा था तभी रात्रि के समय शराब के नशे में होने के कारण व्यक्ति की मोटरसाइकिल मडोरी गांव में सड़क किनारे खड़े गोवंश में जा टकराई जिससे मौके पर ही गोवंश की मौत हो गई। ब चंद्रपाल को मामूली चोटें आई वही ग्रामीणों द्वारा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भेजा गया।