वनो की कटाई रोककर उन्हें संरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य:राजयोगिनी कविता दीदी

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा गुरसराय द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर सिद्दन पर जाकर शीशम, नीम,गुड़हल,आम,सेजना,पीपल इत्यादि अनेकानेक पेड़ लगाकर वनो को संरक्षित करने का संकल्प किया गया l कार्यक्रम के शुभारंभ में वातावरण को शक्तिशाली बनाने के लिए आधे घंटे ध्यान मेडिटेशन कर नियमित मुरली सुनाई गई l इसी बीच गुर सराय केंद्र प्रभारी कविता दीदी ने कहा वन,पेड़ पौधे इनके सामंजस्य के बिना जीवन असंभव है,अतः हम सभी को जितना हो सके,प्रकृति से जुड़े रहना चाहिए l इस दौरान कल्याणी दीदी ने कहा आओ हम सब पेड़ लगाये,धरती को स्वर्ग बनाये l इसी के साथ सभी को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देकर,आभार व्यक्त कार्यक्रम का समापन किया गया l जिसमें प्रहलाद परिहार,श्याम किशोर अग्रवाल,गजेंद्र तोमर,प्रमोद गुप्ता, सीताराम कुशवाहा,प्रदीप कुशवाहा,नीलम गुप्ता,कल्पना,डॉली, नीलम,माधुरी,सुशीला,परी,रामा, मंजू, रामवती,आरती अग्रवाल,रिंकी,उमा, प्रतिभा,अंजू इत्यादि भाई बहनें शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *