न्यूयॉर्क से आये विद्यार्थी शोधकर्ता ने देखा टहरौली में चल रहा जल संरक्षण का कार्य

संवाददाता सार्थक नायक रिपोर्ट

_________

टहरौली ( झांसी ) इथाका न्यूयॉर्क की कॉर्नेल विश्वविद्यालय से आये टॉम लॉयड एवं वीर मल्हान इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हैदराबाद ने टहरौली में चल रहे इक्रिसैट के कार्य को देखा।

इक्रिसैट हैदराबाद द्वारा वे यहां शोध छात्र के रूप में भेजे गए थे। उनके साथ विश्वंभर दूचे (सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर) ने इक्रिसैट द्वारा टहरौली तहसील के ग्राम भडोखर में प्रधान वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह के नेतृत्व में चल रहे वर्षा जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को देखा। छात्रों ने यहां के किसानों से कृषि से संबंधित नई तकनीकियों, कार्बन क्रेडिट्स, जलवायु परिवर्तन, कृषि वानिकी, फसल प्रदर्शन इत्यादि विषयों पर चर्चा की। इक्रिसैट के साइंटिफिक ऑफिसर डॉ अशोक शुक्ला एवं सुनील कुमार निरंजन ने छात्रों को ग्राम भडोखर में किए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार से बताया। छात्रों ने किए जा रहे कार्यों की सराहना की। भ्रमण के दौरान साइंटिफिक ऑफिसर शिशुवेंद्र कुमार, ई. दीपक त्रिपाठी, शैलेन्द्र सोनी, पिंटू प्रसाद वर्मा, प्रेम नारायण यादव, भरत कुमार सिंह, शिवाजी पटेल, योगेन्द्र कुमार एवं रामजी पटेल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *