संवाददाता सार्थक नायक
गुरसराय(झांसी)। प्रदेश के जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह 5 जुलाई बुधवार को झांसी से गुरसराय एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे थे तो सरसेड़ा मैन गुरसराय झांसी मार्ग पर बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क जाम कर रोक लिया और सभी किसानों ने उन्हें बताया की सिंचाई विभाग बेतवा प्रखंड ने हमारा संपर्क मार्ग नहर की मिट्टी हमारे खेतों में डाल दी है जिससे नहर की पटरी सड़क पूरी तरह गायब हो गई है जिससे खेतों में पानी भरा हुआ है आवागमन में भारी दिक्कत आ रही है किसानों की मांग थी कि हमारा रोड तत्काल बनाया जाए बतातें चले सिंचाई विभाग द्वारा भसनेह तालाब को भरने के लिए जोड़ी गई नहर अभी पूरी 1 साल का समय नहीं गुजरा है की ग्राम सरसैड़ा के पास जैसा कि किसानों ने पहले से आशंका जताई थी की नहर को यहां पर पक्का निर्माण कराया जाए लेकिन किसानों की इस फरियाद को बेचवा प्रखंड झांसी के अधिशासी अभियंता से लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पूरी तरह नजर अंदाज कर किसानों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है सरसैड़ा मुख्य सड़क के पास यह नहर पिछले 6 माहों से धसक जाने से नहर और सरसैड़ा का मुख्य मार्ग पूरी तरह बेकार गायब हो गया है जिससे सरसैड़ा सहित आसपास के सैकड़ों किसानों के लिए पूरी तरह रास्ता बंद हो गया है तो दूसरी ओर नहर के संचालन में भविष्य में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि अगर समय रहते सिंचाई विभाग के आला अधिकारी नहीं चेते तो राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की उपयोगिता पूरी तरह शून्य साबित होगी और क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खासी मुसीबत खड़ी हो रही है बताते चलें ठेकेदारों और बेतवा प्रखंड के अभियंताओं की मिलीभगत के चलते सिर्फ और सिर्फ सरकारी धन का कैसे बंदरबांट हो इस पूरे सिस्टम में ठेकेदारों और अभियंताओं ने इसी को प्रमुखता दी है जिसके चलते आनंद पटेल,पुष्पेंद्र पटेल,बंसी पटेल सहित दर्जनों किसानों के खेतों में होकर किसानों को दलदल भरी रास्ते से गुजरना पड़ता है जिससे कई दर्जनों किसानों की कृषि भूमि का किसान उपयोग नहीं कर पा रहा है और रोज के रोज विवादों का अड्डा बन गया है वहीं दूसरी ओर जिस उद्देश्य सरकार ने किसानों की भलाई के लिए की भसनेह बांध मैं पानी भरकर अधिक से अधिक किसानों को सिचाई के साधन बढ़ाए जाएं पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि जून के अंतिम हफ्ता में अगर नहर से भसनेह बांध में पानी जाता तो बांध का जल स्तर बढ़ जाता साथ ही इस नहर से लगे हुए खेतों के लिए भी यह पानी वरदान साबित हो सकता था लेकिन सिंचाई विभाग बेतवा प्रखंड के अधिकारियों से लेकर ठेकेदारों की मिलीभगत को कहीं ना कहीं सत्ता का संरक्षण प्रदान है तब तो किसानों द्वारा बार-बार इस समस्या को निदान के लिए मांग उठाने पर भी कोई गौर नहीं हो रहा है क्षेत्र के किसानों ने जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की पहल की थी लेकिन किसानों द्वारा इस संबंध में तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसानों की मांग पर सिचाई विभाग के आलाधिकारीयों ने कोई गौर नहीं किया था इस संबंध में 1 जुलाई को भी समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किया था लेकिन पूरी तरह बेतवा प्रखंड झांसी के अधिशासी अभियंता ने भी कोई गौर नहीं दिया जिसके चलते आक्रोशित किसानों ने आज 5 जुलाई को प्रदेश के जलशक्ति एवं सिचाई मंत्री को सरसेड़ा के निकट रोककर ज्ञापन पत्र सौंपा और उक्त समस्या का जल्दी निदान करने की मांग की ज्ञापन पत्र में ग्राम प्रधान गीता देवी सहित संजय श्रीवास्तव, मुकेश पटेल,पीयूष पटेल,सुरेश सोनी सरसेड़ा,दीपक पांचाल,रोनक पटेल, सुमित पटेल,खलक पटेल,मुन्ना पटेल सेठ सहित बड़ी संख्या में ग्राम सरूस ड़ा समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया।