बांसी (ललितपुर)-केन्द्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पंहुचाने और योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करने भाजपाई ने घर घर सम्पर्क किया।गुरुवार को भाजपा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कस्बा वासियों को केन्द्र सरकार द्वारा 9 वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी गई प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए पर्चा बांटे गए सरकारी की योजनाऐ प्रधानमंत्री आवास किसान सम्मान निधि शौचालय निर्माण निशुल्क खाद्यान्न कोरोना टीकाकरण के लाभार्थियों से सम्पर्क करते हुए सम्पर्क सहयोग मिस काल पर काल कराया गया।इस दौरान डी सी बी डायरेक्टर बद्री प्रसाद दुबे जिला उपाध्याक्ष हरीसिंह बुन्देला संयोजक सुदामा प्रसाद दुबे डा. जितेंद्र कुमार जैन प्रमोद कुमार नायक राघवेंद्र पटैरिया भजनलाल यादव सुरेश यादव अनेक यादव पवन कुमार मौजूद रहे।