हर घड़ी अंतिम घड़ी समझ कर्म करो, और अपने हर कर्म से सर्व को सुख दो : मातेश्वरी जगदंबा प्रथम मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा गुरसराय द्वारा ब्रह्माकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी के 58वे पुण्य स्मृति दिवस पर विशाल ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गयाl जिसका निर्माण स्वयं ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा किया जाता है lसर्वप्रथम राजयोगिनी चित्रा दीदी एवं कविता दीदी जी द्वारा मम्मा को स्नेह पुष्पांजलि भेट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l केंद्र प्रभारी गुरसराय कविता दीदी ने मातेश्वरी जी की महिमा करते हुए कहा मातृ वात्सल्य से परिपूर्ण , निर्भय, निडर, अलौकिकता से संपन्न शक्ति स्वरूप थी मम्मा l 16 वर्ष की अल्पायु में ही विश्व सेवा में स्वयं को समर्पित किया l छोटे बड़े बुजुर्ग सभी उन्हें उनकी अविश्वसनीय कार्यो एवं अभूतपूर्व विशेषताओं के कारण मम्मा कहते थे lकेंद्र प्रभारी मउरानीपुर बी के चित्रा दीदी ने उनकी पुण्य स्मृति दिवस पर सभी को बुराईयों से दूर रहने की एवम अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स एडिक्शन दिवस के उपलक्ष्य में सभी को स्वयं नशा से दूर रहने एवं दूसरों को भी नशा न करने देने की प्रतिज्ञा करवायी गई l मम्मा 24 जून 1965 को अव्यक्त फरिश्ता बन ईश्वर की गोद में चली गईं l इस दौरान उपस्थित रहे मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, मेजर अखिलेश पिपरैया,गोविंद सिसौदिया,अशोक तिवारी एडवोकेट रामकुमार,अरविंद जैन,सुबोध अग्रवाल,प्रहलाद परिहार,धर्मेंद्र, सीताराम कुशवाहा,अशोक पटेल एवं नगर के अन्य प्रतिष्ठित महानुभवों द्वारा भी स्नेह पुष्पांजलि भेट की गई l हजारों की अंदाज में भाई बहन ने किया ब्रह्माभोजन l सभी को दिया गया ईश्वरीय संदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *