निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर कार्यकर्ताओं ने किया हर्ष व्यक्त

संवाददाता कृष्णकांत

 

टहरौली (झांसी) टहरौली निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार दीक्षित ( रिंकू ) को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड झाँसी से उतर प्रदेश कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड लखनऊ के लिये निर्विरोध प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर कस्बा में एक बैठक सहकार भारती के जिलाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी अजनेरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

बैठक में भाजपा नेता रिंकू दीक्षित के निर्विरोध निर्वाचन पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

युवा नेता योगेश त्रिपाठी अजनेरी ने अपने संबोधन में कहा कि जमीन से जुडे समर्पित कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल महामंत्री टहरौली रविन्द्र सोनी, प्रधान रविशंकर शुक्ला,संजय शर्मा खिरिया, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति टहरौली के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, वीरेन्द्र लम्बरदार,अबध बंकर, डायरेक्टर प्रभाकर कुशवाहा,हुकुम राजपूत, क्रय-विक्रय गुरसराय के उपाध्यक्ष राजू पटेल लौंडी, प्रधान प्रतिनिधि ढुरवई पंकज तिवारी,शगुन सिंह भदौरिया,सुनील गंधर्व, हुकुम राजपूत,सन्तोष गोस्वामी सहित कस्बा एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *