अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अनोखा अंदाज,सेंकड़ों लोगों ने लिया भाग

संवाददाता सार्थक नायक

 

*गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा गुरसराय द्वारा आयोजित साप्ताहिक योग कार्यक्रम का समापन बड़े ही योजनाबद्ध एवं भव्य तरीके से मनाया गया l अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अनेक प्रकार के योग क्रियाओं का समावेश,मन एवं तन को नयी ऊर्जा देनें का आधार बना lकार्यक्रम का शुभारंभ बी के पूजा दीदी,कल्याणी दीदी,पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार,अखिलेश पिपरैया,सतीश चौरसिया,योगाचार्य,पार्षद गण, पत्रकार बंधुओ एवं अन्य गणमान्य महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l ओम धुन के साथ मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित बी के बहनो द्वारा विशेष योग अभ्यास करवाया गया l साथ ही सभी को कल्याणी दीदी द्वारा सप्त चक्रों को पुनः सक्रिय करने के लिए राजयोग मेडिटेशन करवाया गया l और कहा गया यह एकमात्र ऐसा योग जिसे अंधे,लंगड़े किसी भी प्रकार की आत्मा अपना कार्य व्यवहार करते हुए कर सकते है l साथ ही पूजा दीदी ने सभी को संस्था का परिचय देते हुए कहा कि यहां प्रतिदिन प्रात 7 से 10 एवं साय4 से 8 बजे तक विशेष योग अभ्यास सिखाते हैं जिसमें आप सभी आ सकते है l इस कार्यक्रम में प्रहलाद परिहार,अशोक पटेल,प्रदीप, सीताराम कुशवाहा, शिशुपाल सिंह सरस,सुखदेव व्यास अन्य पत्रकार बंधु,समस्त पार्षद गण,नीलम गुप्ता, डॉली गुप्ता,कल्पना गुप्ता,मीरा, जानकी,ओम कुमारी,बादाम,गायत्री, गायत्री खरे,गायत्री अग्रवाल,माधुरी, उमा सेंकड़ों की संख्या मे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सफल समापन किया गया l अंत में आभार व्यक्त कर प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *