संवाददाता सार्थक नायक
*मऊरानीपुर* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा मऊरानीपुर सेवाकेंद्र एवं नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित योग सप्ताह के पांचवे दिन की शुरूआत आत्मिक अनुभूति के अभ्यास से हुई। तत्पश्चात प्रेमदास महाराज जी ने प्रवचनों के साथ शारीरिक व्यायाम करवाया एवं सप्त चक्र जागृति के लिए बीके रचना दीदी ने अनहद चक्र एवं मणिपुर चक्र का वर्णन करते हुए कहां की वजन बढ़ाने के लिए यह अग्नि मुद्रा लाभदाई है इस मुद्रा से मणिपुर चक्र जागृत होता है इसमें अपान वायु मुद्रा का उपयोग करते हैं तत्पश्चात चित्रा बहन जी ने मानसिक एक्सरसाइज करवाते हुए सभी को खुश रहने के बताए टिप्स एवं कहां की आध्यात्मिक और शारीरिक योगा का पहली बार भव्य तरीके से महावीर पार्क में 7 दिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। एवं बीके दीक्षा बहन ने सभी भाई बहनों को रिलैक्सिंग एक्सरसाइज करवाई। अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार जी मऊरानीपुर ने कहा कि आज हम सभी को योग की बहुत आवश्यकता है क्योंकि दिन प्रतिदिन बीमारियां बढ़ती जा रही है योग एकमात्र ऐसी दवाई है जिस से बड़ी से बड़ी बीमारी कंट्रोल कर सकते हैं। इसी के साथ शामिल रहे बल्लू पहाड़िया प्रदीप अग्रवाल दीपक सिंघल प्रेम नारायण नरेश सोनी अरविंद पिपरसानिया सुरेश डांगरे एच एल वर्मा शिवम गुप्ता पंकज मिश्रा अनिल कुमार विवेक तिवारी राम नारायण राजपूत कुत्तिया शोभाराम रवि शंकर नायक राम आसरे बापूजी जितेंद्र नायक राम बिहारी सक्सेना संतोष कुमार सिमरिया जगदीश अलंकार आर एस पहाड़िया विनोद साहू कल्याण पटेल महेश अग्रवाल नरेंद्र पटेल प्रदीप वैलनेस कोच गुप्ता जगदीश मौर्य रामकिशन श्रीवास हरिदास साहू अशोक प्रजापति शिव कुमार प्रजापति धैर्य पटेल सुमन साहू सुनीता सक्सेना विनीता साहू मीरा पटेल नीता त्रिपाठी कुसुमलता कुशवाहा मीरा अहिरवार समीक्षा पटेल मुनिक्षा पटेल गीता बड़ौदा फूलवती साहू कुंवर भाई रमा तिवारी अंजू अग्रवाल सुधा विचपुरिया कस्तूरी पटेल श्रीमान जी मॉल पुष्पा रागिनी राजपूत डॉ वंदना रामकली लाडकुवर माया शांति समस्त नगर पालिका स्टाफ नगर के गणमान्य नागरिक छोटे बड़े भाई बहनों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।