संवाददाता सार्थक नायक
*गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नगरपालिका के सहयोग से चल रहे तालाब माता मंदिर पर साप्ताहिक योगा के चौथे दिन ब्रम्हाकुमारी कविता दीदी ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सभी को मानसिक रोगों एवं तनाव से मुक्ति के लिए शारीरिक एवं मानसिक दोनों प्रकार का योगा करवाया !सर्वप्रथम ओम की ध्वनि तत्पश्चात सभी को संगीत के साथ शारीरिक योगा एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया जिससे कि हमारा मन उस परम सत्ता से जुड़कर शांत एवं एकाग्र हो सके ।बीके पूजा दीदी एवं कल्याणी दीदी द्वारा सभी को हास्य चिकन डांस एक्टिविटी कराया गया । व्यायाम प्राणायाम ,अनुलोम विलोम, अनेक प्रकार के योग सिखाए गए। इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर बड़े बुजुर्ग, बच्चे, माताएं,भाई बहने सभी ने भाग लिया एवं 21जून तक चल रहे योगा में सभी को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई। इसमें शामिल रहे मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार,मेजर अखिलेश पिपरैया, सतीश चौरसिया,प्रहलाद परिहार, अशोक पटेल, प्रदीप, सीताराम कुशवाहा,नीलम गुप्ता,कल्पना गुप्ता, माधुरी कुशवाहा, डोली, गायत्री अग्रवाल, गायत्री खरे, मैदा, मीरा, प्रभा ,ममता, आराध्या ,राघव ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।