ध्यान का बीज बोए और मन की शांति का फल पाए:बी के चित्रा बहिन

संवाददाता सार्थक नायक

 

*मऊरानीपुर* आज योग सप्ताह के दूसरे दिन सुबह 5 बजे से योगा का शुभारंभ राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी चित्रा बहनजी एसडीएम साब श्री इंद्रकांत द्रिवेदी जी, नायाब तहसीलदार साब , नगर पालिका अध्यक्षा श्री मति शशि श्रीवास जी अधिशासी अधिकारी श्री संतोष कुमार जी एवं नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आज दो वर्गों में योगा कार्यक्रम रहा।5 से 6 तहसील परिसर में तथा 6 से 7 महावीर पार्क में कराया गया। शारीरिक रूप से योगा कराया गया एवं मानसिक तनाव दूर करने हेतु मेडिटेशन भी कराया गया। सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ। शरीर को स्वस्थ रखने हेतु बी के चित्रा बहिनजी द्वारा एक्टिविटी कराई गई और कहा कि योग संगीत की तरह है शरीर की लय मन की मधुरता और आत्मा के संद्धअव मिलकर जीवन को एक सुर में पिरोते हैं। आप सभी योग शिविर का लाभ प्राप्त करने हेतु अवश्य पधारे यह कार्यक्रम 21 जून तक महावीर पार्क में कराया जाएगा। इस दौरान बी के दीक्षा बी के वरदानी अशीष गुप्ता कल्याण पटेल अशोक प्रजापति शिवकुमार प्रजापति विनोद साहू जगदीश मौर्य महेश अग्रवाल रामकिशुन श्रीवास वेलनेस कोच प्रदीप गुप्ता नरेन्द्र पटेल धैर्य पटेल सुमन साहू डॉ बंदना अंजू अग्रवाल रमा तिवारी सुधा अग्रवाल सावित्री फूलवती साहू मीरा पटेल लाडकुवर पुष्पा कुसुमलता कुशवाहा मीरा देवी समीक्षा पटेल मुनिक्षा पटेल चित्रकूट के बाबा जी एवं समस्त नगर पालिका स्टाफ सहित अनेक लोग शमिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *