बरुआसागर में पर्यावरण सुरक्षा एवं नगर को नशा मुक्त बनाने हेतु निकली जागरुकता रैली

संवाददाता कृष्णकांत

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बरुआसागर एवं भारत सरकार द्वारा चल रहे जल जन अभियान, पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत निकाली गई जन जागृति रैली

यात्रा का शुभारंभ ईश्वरीय महावाक्य सुनाकर किया गया तत्पश्चात अपने अपने हाथों में पेड़ पौधे लेकर नशा मुक्ति स्लोगन एवं जल बचाओ के नारे बोलते हुए पंक्ति वध यह रैली नगर की ओर रवाना हुई l साथ साथ कार्यक्रम संयोजिका बीके उमा दीदी जी ने कहा प्रकृति से ही जीवन हैl और कुदरत से भी उतना ही प्यार करो ,जितना आप खुद से करते हैं lकेंद्र प्रभारी बीके चित्रा दीदी ने कहा हम सभी अधिक पेड़ लगाएंगे, जल बचाएंगे एवं अपना जीवन व्यसन मुक्त बनाएंगे जिससे प्रकृति शुद्ध एवं स्वच्छ रहे और आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेl एवं गुरसराय केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने कहा यह संस्था द्वारा निकाले जा रहे प्रत्येक अभियान का उद्देश्य मानव मात्र को जागरूक करना,व्यसन मुक्त एवं देव तुल्य बनाना है उन्होंने कहा हमारी प्राचीन संस्कृति सदा ही व्यसन मुक्त रही है इसीलिए भारत विश्व गुरु कहलाता था l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा जी ने बहनों द्धारा किए जा रहे निरंतर जन जागृति कार्यों की प्रसंशा की एवम सदा सहयोगी बनने की बात कही l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश सर्राफ (व्यापार मंडल अध्यक्ष संरक्षक)जी ने कहा वातावरण बहुत तेजी से बदल रहा है अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है यह बहने समाज के लिए सचमुच में अविश्वसनीय कार्य कर रही हैंl इस प्रकार रैली समाप्ति के पश्चात राजयोगिनी बहनों, तथा सभी अतिथियों एवम भाई बहनों ने मिलकर पौधारोपण किया एवं सभी को कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी पालना करने की प्रतिज्ञा कराई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *