अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक योग कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ

संवाददाता सार्थक नायक

*गुरसराय* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुरसराय द्वारा नगरपालिका तालाब मंदिर पर योगा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ l बी के कविता दीदी बी के कल्याणी बहन,

 

अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रसिद्ध यादव,प्रहलाद,प्रमोद गुप्ता,अशोक पटेल,धर्मेंद्र कुशवाहा नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया l सर्वप्रथम ओम ध्वनि कर सभी उपस्थित भाई बहनों को शारीरिक योग के साथ साथ राजयोग मेडिटेशन भी कराया गया l साथ ही राजयोगिनी कविता दीदी ने कहा सभी को तन मन को एकाग्र एवं स्वस्थ रखने के लिए दोनों ही प्रकार के योग की आवश्यकता है l श्रेष्ठ संकल्पों की रचना द्वारा ईश्वर से जुड़ना ही योग है, जिससे हम आसपास के वातावरण को भी शुद्ध बना सकते है l अंत में सभी को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया l इस कार्यक्रम में अनेकानेक भाई बहनो,माताओं ने बड़े ही उमंग उत्साह से भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *