संवाददाता सार्थक नायक
*गरौठा* तहसील गरौठा अंतर्गत सर्किल गरौठा से लक्ष्मीकांत गौतम का स्थानांतरण सर्किल मोंठ होने के उपरांत टहरौली से स्थानांतरित होकर गरौठा आए अरुण कुमार चौरसिया ने कार्यभार संभालने के उपरांत आज मीडिया के समक्ष उपस्थित होकर क्षेत्र की समस्याओं तथा आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली!प्रेस वार्ता में अरुण कुमार चौरसिया पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने बताया की जनसमस्याओं को सुनना और उनका निस्तारण करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी! मैं प्रतिदिन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा किसी भी प्रकार की आकस्मिक आवश्यकता पर हम आमजन के लिए 24 घंटे मौजूद रहेंगे! किसी भी प्रकार का अवैध कार्य’ जुआ, सट्टा, अवैध खनन, अवैध शराब इत्यादि क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा ! अरुण कुमार चौरसिया 2016 बैच से हैं मूल रूप से जिला देवरिया के निवासी हैं ! सन 2021 से जिला झांसी में सेवा दे रहे हैं इसके पहले यह झांसी, मऊरानीपुर, टहरौली मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर रहकर उत्तम सेवा प्रदान कर चुके हैं! अरुण कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो सीधा हमारे पास आकर अपनी बात रख सकता है हम हमेशा न्यायोचित कार्य करते हुए लोगों की समस्या दूर करने का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे!