गुरसरांय में अतिक्रमण किसी बड़े हादसे को दे रहा है दावत ……?

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय(झांसी)। कस्बा गुरसरांय में हर मुख्य सड़को पर यहां तक कि टाउन क्षेत्र के भीतर बनी मुख्य सड़को में तरबूज की दुकानों और गिट्टी बालू गुम्मों के ढेर मुख्य सड़को पर अवैध कारोबारियों ने कब्जा कर रखे हैं जिससे आये दिन रोज के रोज भारी दुर्घटनाएं हो रही हैं तो अतिक्रमण के चलते आपसी झगड़ा बीती रात 10 जून को गुरसरांय में एक बहुत बड़ा बबाल बन सकता था लेकिन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी और पुलिस की सूझबूझ से निपटा जा सका है इस प्रकार आये दिन अतिक्रमण के चलते मुख्य सड़को पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है पिछले दिनों मंडी गेट न 2 के पास एक 10 वर्षीय बालक की अज्ञात बाइक से टक्कर होने से मौत हो गई थी और लगातार 2 दिन जाम लगा था इसके बाद भी प्रशासन की अनदेखी के चलते अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा का बुलडोजर गुरसरांय में नहीं चल सका और जिसके चलते दुर्घटनाएं जाम आपसी विवाद अतिक्रमण का प्रमुख कारण बना हुआ है और कानून व्यवस्था पर भी अतिक्रमण को लेकर सवाल उठ रहे हैं कस्बा व क्षेत्र की जनता ने गुरसरांय में मुख्य मार्गों से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की है ताकि कोई बड़ी घटना घटने के पहले अतिक्रमण हटाकर आवागमन की सुचारू व्यवस्था की जा सके।

 

अवैध खनन आदि अवैध कारोबारियों पर कब कसेगा शिकंजा

 

गुरसरांय के चारों तरफ बालू गिट्टी मोरम आदि के लगे लंबे चौड़े ढेर कहीं ना कहीं नदी से तो कहीं नदी के किनारे खेतों से अवैध खनन बालू का करके गुरसरांय में चारों तरफ बालू के ढेरों से सार्वजनिक स्थानों पर बिक्री के लिए अतिक्रमण किए हुए हैं और इसी प्रकार गिट्टी के ढेरों को भी देखा जा सकता है और गुम्मो के भी ढेर लगे हुए हैं और तो और परगना प्रशासन से लेकर कई आला अधिकारी आए दिन इन सड़कों पर उनकी गाड़ियां दौड़ती देखी जा सकती लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खनन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं सरकार की छवि खराब कर रहे हैं तो आम जनता को दुर्घटनाओं और मौत के मुहं में धकेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *