नशा मुक्ति,जल जन अभियान रैली निकालकर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसराय। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एवम भारत सरकार द्वारा चल रहे जल जन अभियान द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई lयह यात्रा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुराई बाजार से लेकर कटरा होते हुए निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ ईश्वरीय महावाक्य सुनाकर किया गया ।तत्पश्चात अपने अपने हाथों में पेड़ पौधे लेकर नशा मुक्ति स्लोगन एवं जल बचाओ के नारे बोलते हुए पंक्ति बद्ध यह रैली नगर की ओर रवाना हुई l साथ साथ कार्यक्रम संयोजिका बीके कविता दीदी ने कहा कि प्रकृति के पांचों तत्व अग्नि ,जल, वायु, आकाश एवं पृथ्वी आज तक हमारी सेवा कर रहे हैं, इन्हें सुरक्षित एवं शुद्ध रखना हमारा परम कर्तव्य है ।इनके बिना हमारा जीवन अकल्पनीय है ।उन्होंने कहा कि हम सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, जल बचाएंगे एवं अपना जीवन व्यसन मुक्त बनाएंगे ,जिससे प्रकृति शुद्ध एवं स्वच्छ रहे और हमारी ऐसे ही सेवा करती रहे , जिससे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेl इसी के साथ सह संयोजिका ब्रह्माकुमारी चित्रा दीदी ने कहा यह संस्था द्वारा निकाले जा रहे प्रत्येक अभियान का उद्देश्य मानव मात्र को जागरूक करना,व्यसन मुक्त एवं देव तुल्य बनाना है ।उन्होंने कहा हमारे पूर्वज देवी देवताये, हमारी प्राचीन संस्कृति सदा ही व्यसन मुक्त रही है। इसीलिए भारत विश्व गुरु कहलाता था l साथ ही मेजर अखिलेश पिपरैया ने भी प्रकृति को बचाने के छोटे-छोटे तरीके बताए एवं रैली समाप्ति के पश्चात राजयोगिनी बहनों, प्रसिद्ध यादव तथा सभी ने मिलकर पौधारोपण किया एवं सभी को कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी पालना करने का संकल्प भी कराया गया l इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी पूजा टहरौली केंद्र प्रभारी, बीके कल्याणी बहन, वरदानी बहन,दीक्षा बहन ,प्रमोद गुप्ता, प्रहलाद परिहार ,अशोक पटेल ,धर्मेंद्र कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, दयाराम राठौर, हरपाल सिंह ,भरत यादव, प्रकाश राजपूत, कृष्ण गोपाल खरे ,प्रदीप , हर्षिल, राघव ,सुरेंद्र, सोना गुप्ता माधुरी कुशवाहा, बादाम रामवती पांचाल ,नीलम गुप्ता, कल्पना गुप्ता ,मीरा गुप्ता ,सोनम गुप्ता, अंजू बिलैया, राधा ,बेबी ,सीमा, उर्मिला, ओम कुमारी, राम कुमारी ,रामरति, रिंकी, गायत्री खरे ,गायत्री अग्रवाल, रामकुंवर पटेल, रामकुंवर प्रजापति, सुशीला राजावत रेखा ,सरोज आदि बहिनें उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *