संवाददाता सार्थक नायक
गरौठा (झाँसी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा लक्ष्मीकांत गौतम के पर्यवेक्षण में ककरवई थाना पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक व दो ट्रैक्टरों को पकड़ कर सीज कर दिया। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया की वह हम राहियों के साथ खनिज टीम के देखरेख क्षेत्र, शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक व दो ट्रैक्टर को सीज किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में विनोद कुमार खनिज लिपिक मयकर्मचारी गण थानाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल ठाकुर प्रसाद, कॉन्स्टेबल रूपेश कुमार कांस्टेबल आर्यन यादव, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।