संवाददाता सार्थक नायक
झाँसी* उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंगलवार को झांसी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे वह यहां आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर के कार्यक्रम में भाग लेंगे रात्रि विश्राम वह वापस झाँसी आकर सर्किट हाउस में करेंगे।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज दोपहर 2:30 बजे झांसी की पुलिस लाइन हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे वहां से वह सीधा झाँसी के दीनदयाल सभागार में आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करेंगे इसके बाद वह सर्किट हाउस में आराम करने के बाद सीधा ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगें। वहां मेला परिसर में आयोजित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम झांसी के सर्किट हाउस में करेंगे।