संवाददाता सार्थक नायक
गुरसरांय(झांसी)। ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत नागर के विकास कार्यों की सराहना हमेशा होती रहती है और ग्राम प्रधान को पिछली बार भी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यों के चलते मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उसी विकास की श्रंखला को बढ़ाते हुए ग्राम प्रधान अनुज कुमार द्विवेदी विकास कार्यों को गति देते हुये सराहनीय कार्य किये। इस बार सभी जिले के 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया जिसमें प्रधानों में ग्राम पंचायत नागर के प्रधान का अनुज कुमार द्विवेदी का नाम रहा। जिन्हें 2 जून 2023 को लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जूनियर हॉल में सभी प्रधानों को पुरस्कार चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पंचायत राज मंत्री मनोज कुमार, पंचायत निदेशक प्रमोद उपाध्याय, मुख्य सचिव गिरजा शंकर मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। जिसमें सभी प्रधानों से संवाद करके उन्हें सम्मानित किया गया और उनकी कार्य की सराहना की गई।