पत्रकार के साथ मोबाइल छीनकर अभद्रता की शिकायत पहुँची मुख्यमंत्री पोर्टल पर,ग्रामीण पत्रकार हुए लामबंद

संवाददाता सार्थक नायक

 

गुरसरांय(झांसी)। 3 जून शनिवार को दिन के लगभग 2 बजे बुंदेलखंड टुडे न्यूज और बुंदेली मंच पेपर के पत्रकार,उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील गरौठा के सयोंजक हरिशचंद्र नायक जब गुरसरांय थाने के सामने एक फरियादी की समस्या को लेकर समाचार संकलन कर रहे थे उसी समय थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शेरपाल सिंह ने पत्रकार हरिशचंद्र नायक और उनके एक साथी का मोबाइल छीन लिया और बोले कि तू बहुत मेरे खिलाफ पत्रकारिता दिखाता है तुझे और तेरे परिवार को बर्बाद कर देंगे जिसको लेकर पत्रकार हरिशचंद्र नायक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 92316600016002 पर दर्ज कराते हुए सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वही पत्रकार हरिशचंद्र नायक ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी गरौठा से लेकर जिले के आला अधिकारियों को आपबीती घटना के संबंध में बताकर जल्दी कार्यवाही की मांग की है।

घटना को लेकर पत्रकारों में रोष

पत्रकार हरिशचंद्र नायक के विरुद्ध असंबैधानिक पुलिस के इस व्यवहार को लेकर काफी रोष है आज पत्रकारों की बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक कुंवर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें लोकतंत्र के चोथे स्तंभ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे पत्रकार हरिशचंद्र नायक के विरुद्ध तानाशाही और गुंडागिर्दी के व्यवहार के लिए दोषी संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जिला प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश शासन से कार्यवाही की मांग की है बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश तिवारी,अशोक सेन,आशुतोष गोस्वामी,सार्थक नायक,सोम मिश्रा,सुनील कुमार जैन डीकू,संदीप श्रीवास्तव,वेद दुबे,बलराम पटेल,शौकीन खान,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *